Bhartiya Jain Milan Program

Zone - 02 (GWR.-M.P.)

Program Name
Chhetriya Adhivation
Short Description Venue : Mahaveer Bhawan, Kampu, Gwalior (M.P.)
Host : Jain Milan Gwalior, Zone- 2
Venue Place Gwalior
Venu Date 09 March 2014

भारतीय जैन मिलन का क्षेत्रीय अधिवेशन आयोजित, 900 सदस्यों ने भाग लिया, श्रेष्ठ सेवा कार्यों के लिये किया शाखाओं को अवार्ड से सम्मानित।

ग्वालियर - 09 मार्च 2014- मानव सेवा और धार्मिक प््राभावना में आग्रणी जैन धर्म की संस्था भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक -2 का 27वां क्षेत्रीय अधिवेशन आज रविवार को कम्पू स्थित महावीर भवन में जैन मिलन ग्वालियर के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय जैन मिलन की श्रेष्ठ शाखाओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अधिवेशन के समारोह के गौरव जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयचन्द जैन मुजफ्फरनगर थे। वही मुख्य अतिथि के रूप मे जैन मिलन के विशिष्ट संरक्षक सुरेश जैन रितुराज मेरठ तथा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेश चन्द जैन देहरादून, विपिन जैन मेरठ, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन थे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बालचन्द्र जैन, एच.के. जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय जैन, क्षेत्रीय मंत्री राजेन्द्र जैन, प््रावीण गंगवाल, अनिल जैन, ऋषभ जैन, पी. के जैन, पुरूषोत्तम जैन, अरविन्द जैन, प््रांशात गंगवाल बिशेष रूप से उपस्थित थे

अधिवेशन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा जैन ध्वज फेरा कर किया गया। वहीं मंच उद्घाटन अनुराग जैन ने किया व महावीर वन्दना अल्पना जैन ने एवं भगवान महावीर के चित्र का अनावरण अजित कुमार जैन व दीप प््राज्जवलन अनिल शाह और प््रायास पत्रिका का विमोचन पारस जैन द्वारा बिशेष रूप से किया गया। अधिवेशन में आई शाखाओं को किट वितरण कर्ता श्री ओम प््राकाश जैन कोयले वालों ने भेंट की।

इस समारोह मे स्वागत भाषण क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय जैन ने पधारे सभी अतिथियों का स्वागत व क्षेत्र क्रमांक- 2 से पधारे अनेकों शाखाओ के अध्यक्ष-मंत्री व सदस्यगणों का व केन्द्रीय, क्षेत्रीय एवं फाउन्डेशन पदाधिकारीयों का अभिनन्दन उद्बोधन दिया। वहीं क्षेत्रीय मंत्री राजेन्द्र जैन ने सचिवीय प््रातिवेदन प््रास्तुत किया।

इस मौके पर समारोह गौरव श्री जयचन्द जैन ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 की शाखाओं ने सबसे अच्छे व श्रेष्ठ कार्य करती हुई आ रही है शाखाऐं हर क्षेत्र में धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में ग्वालियर के भिन्ड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, जिले की वीर-वीरागनाऐं हिस्सा नहीं लेती तो जैन मिलन का नाम व उसके कार्य अधूरें से लगते हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय जैन एव सचिव राजेन्द्र जैन की पूरी टीम ने इस बर्ष जो नये आयाम । ठ ब् क् के माध्यम से शाखा से जुड़ने व सक्रिय बनाने में जीवत सपर्क किया है वहाँ श्रेष्ठ है। वहीं मुख्य अतिथि सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि जैन समाज का ताज है अल्पसंख्यक का दर्जा मिलना जो बहुत बर्षो से मांग थी कि अल्पसंख्यक का दर्जा जैन समाज को मिले और आज जैन समाज ने अपनी एकता के साथ भारत सरकार ने हमारी मंाग को स्वीकार किया। जैन समाज व उस धर्म को मानने वाले किसी न किसी रूप मे सरकार का सहयोग करती रहती है। अतिविशिष्ट राष्ट्रीय महामंत्री वीर नरेश चन्द जैन ने कहा कि बर्ष 2013-14 में अन्धत्व निवारण एवं दूष्टि सुरक्षा वर्ष को मनाने में क्षेत्र क्रमांक 2 ने बहुत सक्रिय कार्य किया है वही डायविटिज पर अतिथिवक्ता डाॅ. पकज जैन ने अपना व्याख्यान दिया व संस्था ने उन्हे सम्मानित किया।

समारोह में मुख्य अतिथिओं को स्मृति चिन्ह संस्था के अघ्यक्ष पदम ग्वालियरी एवं सचिव राजीव जैन ने भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति मिठ्ठू सेठी व विनिता पाटौदी ने किया। आभार संस्था के सचिव राजीव जैन ने किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष श्री पदम ग्वालियरी एवं सचिव राजीव जैन सौरभ चाॅदवाड, अनूप सोगानी, प्रियांक जैन सोनी, राजकुमार जैन, विनोद पाटौदी, सौरभ जैन, मंयक पाण्डया, पंकज बाकलीवाल, प्रवक्ता सचिन जैन उपस्थित थे।

इन श्रेष्ठ शाखाओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया

जैन समाज के प््रावक्ता सचिन जैन ने बताया कि क्षेत्र क्रमांक्र 2 की शाखाओं द्वारा वर्ष में किए गए सामाजिक, धार्मिक, चिकित्सा, मानव सेवा, आदि क्षेत्रों में सराहनीय कार्य पर शाखाओं व पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इनमें से सर्वश्रेष्ठ अवार्ड मिले हैं- जैन मिलन मुरार, जैन मिलन शिवपुरी, जैन मिलन अम्बाह, जैन मिलन भितरवार, जैन मिलन महिला थाठीपुर। वहीं विशिष्ट अवार्ड से जैन मिलन ग्वालियर को नवाजा गया। इस के उपरोत व्यक्तिगत अवार्ड प््रााप्त करने वालों में वीरां0 मधु जैन थाठीपुर शाखा से, वीर राजीव जैन मुरार शाखा से, वीर प््रामोद जैन शिवपुरी शाखा से, वीर राजकुमार जैन भिन्ड शाखा से, वीरां0 मुन्नी जैन गोपाचल शाखा से, आदि थे। इस क्षेत्रीय अधिवेशन में 60 शाखाओं में से 527 से अधिक पुरूष व महिलाओं को सम्मानित किया गया तो सारा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

इन क्षेत्रों से आई शाखाऐं अधिवेशन में।

क्षेत्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिये जैन मिलन ग्वालियर, मुरार, गाोपांचल, थाठीपुर, दाना ओली, छात्रीबाजार, माधौगंज, जैन मिलन महिला ग्वालियर सहित भिन्ड, मुरैना, मगरौनी, अम्बाह, मेहगांव, नरवर, शिवपुरी, डबरा, गोरमी, भितरवार आदि 60 शहरों की शाखाओं ने भाग लिया।

 

वीर सचिन जैन

मो.9575360544

 

Sponsored see all

To know more about advertisement, please click on advertisement title, website link or thumbnail.

No advertisements....
see all
हम नहीं दिगम्बर, श्वेताम्बर, तेरहपंथी, स्थानकवासी, हम एक पंथ के अनुयायी, हम एक देव के विश्वासी।