Bhartiya Jain Milan Program

Zone - 04 (MZN.)

Program Name
Chhetriya Adhivetion
Short Description Venue : Punjabi Sanatan Dharmshala, Near Uco Bank, Kandhala (Muzaffarnagar) U.P.
Host : Jain Milan & Mahila Jain Milan, Kandhala, Zone- 4
Venue Place Kandhala
Venu Date 02 March 2014

भारतीय जैन मिलन क्षेत्र सं0-4 का 32 वां वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन सम्पन्न

भारतीय जैन मिलन क्षेत्र सं0-4 का 32 वां वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन जैन मिलन कांधला के अतिथ्य में रविवार दिनंाक 02.03.2014 को जैन संस्थापक धर्मशाला, गांधी चैक, कांधला के सभा में बडे हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में क्षेत्र की सभी शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, सदस्य क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं केन्द्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

इस गौरवशाली अधिवेशन में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय, अध्यक्ष वीर जयचन्द जैन, महामंत्री प्रशासन, वीर नरेशचंद जैन, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन वीर विपिन कुमार जैन, संरक्षक वीर श्रेयांश कुमार जैन, राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर राजेन्द्र कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष (उ0प्र0) वीर श्योप्रसाद जैन, फाउन्डेशन के मंत्री वीर वाई0के0 जैन की उपस्थिति ने वातावरण को गौरवशाली बना दिया। सर्वप्रथम क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर रविन्द्र कुमार जैन ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंम किया। राष्ट्रीय संरक्षक वीर श्रेयांश कुमार जैन ने मंच का उद्घाटन किया। इसके पश्चात क्षेत्रीय मंत्री वीर मनोज कुमार जैन ने संचालन करते हुए मंच सज्जा करायी। कार्यक्रम संयोजक वीर सुरेन्द्र कुमार जैन, शाखा अध्यक्ष वीर वितुल कुमार जैन, स्वागताध्यक्ष वीर जितेन्द्र कुमार जैन (कांधला) ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व पीत पट्टि का पदूना कर स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता वीर रविन्द्र जैन ने की और समारोह के मुख्य अतिथि वीर जिनेन्द्र कुमार जैन (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जैन मिलन खतौली वाले) रहे। श्री महावीर भगवान के चित्र का अनावरण वीर डा0 हेमेन्द्र जैन ने किया। श्री महावीर भगवान के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन वीर प्रवीण कुमार जैन (चीनी वाले, मुजफ्फरनगर) एवं वीर पवन कुमार जैन (तार वाले, खतौली) ने किया। महावीर प्रार्थना के बाद छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

शाखा अध्यक्ष वीर विपुल कुमार जैन, स्वागताध्यक्ष वीर जिनेन्द्र कुमार जैन नेे सम्बोधन में सभी अतिथियों, वीर बंधुओं, वीरांगना बहिनों, युवा वीरों एवं पत्रकारों का स्वागत किया और क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में 2014 में होने वाले लोक सभा के चुनाव मतदान करने को प्रेरित किया। क्षेत्रीय मंत्री वीर मनोज जैन ने वर्ष 2013-14 की क्षेत्र की सभी शाखाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें कहा कि जैन क्षेत्र के प्रत्येक जैन धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ समाज सेवा करना जैन मिलन का मूल उद्देश्य है। जैन मिलन समाज का पर्यायवाची है। क्षेत्र के प्रत्येक धार्मिक कार्यक्रमों में जैन मिलन शाखाओं की मुख्य भूमिका, जैन साधुओं के नगर में मंगल प्रवेश, मंगल बिहार एवं आहार चर्या में पूर्णतया योगदान, सामाजिक कार्यक्रमों में चिकित्सा शिविर (विशेषत नेत्र परीक्षण शिविर, नेत्रदान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन) वस्त्र वितरण, प्रतिमाशाली बच्चों को एवं धर्मावलम्बी वृद्धों को सम्मानित करना, गरीब कन्या की शादी में योगदान, गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की प्याऊ एवं स्थापित वाटर कूलरों की देखभाल एवं रख-रखाव, केन्द्र द्वारा घोषित ‘अन्धत्व निवारण एवं दृष्टि सुरक्षा’ वर्ष पर गोष्ठी, बच्चों स्कूलों में नेत्र परीक्षण, पोस्टर लगाकरर जागरूकता पैदा करना कार्यो की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा हुई। पूरे वर्ष के कार्यों का अवलोकन करते हुए वीर संजीव जैन खतौली को वीर आफ दी ईयर वीरां0 सुषमा जैन मुजफ्फरनगर को वीरांगना आफ दी ईयर, युवा वीर संजीव जैन खतौली को युवावीर आफ दी ईयर, वीरांगना अलका जैन, शामली को सर्वश्रेष्ठ संयोजिका, वीर पी0सी0 जैन, रूडकी, वीर राजेन्द्र कुमार जैन, खतौली वीर वितुुल जैन कांधला, वीर सुखमाल जैन शामली को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष वीर राकेश जैन मु0नगर, वीरां0 मंजू जैन, खतौली, वीरां0 अभिलाषा जैन, रूडकी को सर्वश्रेष्ठ मंत्री, वीरां0 सुमन जैन मु0नगर, वीर विनित जैन, खतौली को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं जैन मिलन कांधला को सर्वश्रेष्ठ शाखा से अलंकृत किया गया। इस गौरवमयी अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ जैन मिलन गंगेरू चार वीर एवं वीरांगानाओं को जैन मिलन फाउन्डेशन का ट्रस्टी बनना विशेष उपलब्धि रहा। साथ ही अतिथ्य शाखा कांधला द्वारा 75 वर्ष से ऊपर के वृद्धों को सम्मानित करना आकर्षण का केन्द्र रहा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर जयचंद जैन ने कहा कि अधिवेशन में आपस में मिलना-जुलना एक दूसरे को प्रेरणा देना कार्य करने वालों को सम्मान देना। समाज मंे धर्म-प्रसार-प्रचार करने के साथ अनुदान व चिकित्सा के द्वारा सेवा करना ही जैन मिलन का उद्देश्य है। भारतीय जैन मिलन कार्यकारी मुख्य अध्यक्ष वीर राजेन्द्र कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाने से समाज के मन्दिर, स्कूल सुरक्षित हो गये है। सरकार पर मन्दिरों पर अपना संचालन नहीं कर सकती है। कांधला जैन मिलन के शाखा अध्यक्ष वितुल जैन, मंत्री वरूण जैन, वीर राजकुमार जैन (लोहे वाले) क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज जैन, मंयक जैन, प्रवीण जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

 

Sponsored see all

To know more about advertisement, please click on advertisement title, website link or thumbnail.

No advertisements....
see all
हम नहीं दिगम्बर, श्वेताम्बर, तेरहपंथी, स्थानकवासी, हम एक पंथ के अनुयायी, हम एक देव के विश्वासी।