Bhartiya Jain Milan Program

National Program

Program Name
2nd meeting of National Executive Committee.
Short Description Vishal Dharamshala, Atishya Kshetra, Sonagir ji (Datiya) M.P.
Venue Place Sonagir ji
Venu Date 14 October 2012

भारतीय जैन मिलन की द्वितीय केन्द्रीय बैठक सोनागिर जी में सम्पन्न

सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी की तीर्थ वन्दना,देश भरमें शाकाहार कार्यक्रमों की धूम  

इस सत्र की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक 14 अक्टूबर 2012 कोसिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी में सम्पन्न हुई। बैठक का आतिथ्य जैन मिलन महिला ग्वालियर द्वारा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सुरेश जैन ऋतुराज द्वारा झण्डारोहण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। बैठक में रा. कार्यकारी अध्यक्ष गण वीर राजेन्द्र कुमार जैन एवं वीर विजय कुमार जैन, रा. वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर श्योप्रसाद जैन, रा. उपाध्यक्ष वीर देवेन्द्र कुमार जैन, रा. महामंत्री प्रशासनवीरजयचन्दजैन, रा. महामंत्री संगठन वीर नरेशचन्द जैन, रा. मंत्री वीर अजय कुमार जैन, रा. कोषाध्यक्ष वीर महेन्द्र कुमार जैन, रा. प्रचार अध्यक्ष वीर सुरेन्द्र कुमार जैन, रा. संरक्षकगण वीर श्रेयांश जैन व वीर रविन्द्र कुमार जैन एडवोकेट, फाउण्डेशन चेयरमैन, वीर नरेन्द्र जैन राजकमल, हाॅस्पिटल कार्यकारी चेयरमैन वीर अनिल जैन, प्रथम महिला वीरांगना प्रमिला जैन, रा. उपाध्यक्षगण वीर अरूण जैन, वीर जिनेन्द्र जैन, वीर सुनील जैन, वीर बालचन्द जैन, वीर पी0 के0 जैन, वीर अक्षय जैन टडैया, क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर ऋषभ जैन, क्षेत्रीय मंत्री वीर नीरज जैन, शाखा अध्यक्षा वीरांगना वीना जैन, शाखा मंत्री वीरांगना ममता जैन, मुख्य संयोजिका वीरांगना निर्मल जैन ने भी मंच को सुशोभित किया। प्रभू के चित्र का अनावरण सोनागिरी जी सिद्ध क्षेत्र कमेटी के मंत्री श्री ज्ञानचन्द जैन द्वारा किया गया। रा. अध्यक्ष वीर सुरेश चन्द ऋतुराज द्वारा दीप प्रज्जवलन के पश्चात जैन मिलन महिला ग्वालियर की वीरांगनाओं द्वारा महावीर प्रार्थना का सुमधुर पाठ किया गया। अध्यक्षा वीरांगना डा0 वीना जैन द्वारा सभी का स्वागत किया गया।    

रा. मंत्री वीर अजय जैन द्वारा गत किशनगढ़ (अजमेर) में हुई प्रथम बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई, जिसकी सर्व सम्मति से पुष्टि की गई।

अध्यक्षीय उद्बोधनः- रा. अध्यक्ष वीर सुरेश जैन ऋतुराज द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुये क्षेत्र संख्या-2 की ग्वालियर की विशेष रूप से वीरांगनाओं के आतिथ्य की प्रसंशा की, रा. अध्यक्ष जी ने देश में कुछ अप्रिय घटनाओं जैसे - सम्मेद शिखर जी में आगजनी, आतंकी घटना, गिरनार जी की घटना, कपिल सिब्बल के कमेले का नाम आदि विषयों पर चिन्ता प्रकट की और जैन समाज सभी जैन संगठनों, जैन संस्थाओं को जागरूक रहकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। भारतीय जैन मिलन सम्पूर्ण जैन समाज की अपेक्षाओं का केन्द्र है और हमारी शाखायें, हमारे कार्यकर्ता आगे आकर कार्य करते हैं और सफल होते हैं। हमारी सभी चारो आमनायें की एक मात्र संस्था पूरी तरह सक्षम व शक्तिमानहै। उन्होने सोनागिर जी पर्वत की यात्रा प्रारम्भ द्वार के निकट भारतीय जैन मिल फाउण्डेशन की ओर से एक वाटर कूलर स्थापित करने की घोषणाकी। जिसका जोरदार तालियों द्वारा स्वागत किया गया। उन्होने एक बार फिर विरांगनाओं द्वारा की गई सुन्दर व्यवस्था को साधूवाद दिया और आभार व्यक्त किया।

रा. महामंत्री द्वारा प्रगति रिपोर्टः- रा. महामंत्री वीर जयचन्द जैन जी ने भारतीय जैन मिलन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये कहा कि गतवर्ष 31 मार्च 2012 तक कुल 956 शाखाएं थी। अभी तक 18 शाखाओं की वृद्धि के साथ 974 शाखाएं हो गयी हैं। जिसमें क्षेत्र संख्या 12 में सर्वाधिक 5 शाखाएं खुलीहैं। सभी शाखाओं को सम्बद्धता प्रमाण पत्र जारी किये जाने की श्रृंखला में आज क्षेत्र संख्या-2 की सभी शाखाओं को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दिये जा रहे हैं। रा. महामंत्री जी ने बताया कि हमारी सभी को परिचय पत्र जारी करने की महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत आज क्षेत्र संख्या- 7, 9, 10, 13 आदि की शाखाओं को परिचय पत्र वितरित किये जा रहे हैं। रा. महामंत्री वीर जयचन्द जैन ने बताया कि भारतीय जैन मिलन के उद्देश्यों एवं नियमावली की एक जानकारी पूर्ण पत्रिका सभी क्षेत्रों को दी जायेगी। प्रचार सामग्री के अन्तर्गत लेपिन पिन, पैन, चाबी के गुच्छे आदि भी तैया रहैं।

क्षेत्रों की प्रगति समीक्षा एवं शाकाहार कार्यक्रमों की योजनाः- सभी क्षेत्रों द्वारा अपनी अभी तक की रिपोर्ट तथा शाकाहार वर्ष में कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिसमें क्षेत्र सं0- 2 से वीर नीरज जैन छावडा, क्षेत्र सं0- 3 से वीर प्रदीप जैन, क्षेत्र सं0- 4 से वीर वाई0 के0 जैन, क्षेत्र सं0- 5 से वीर प्रभाश जैन, क्षेत्र सं0- 6 से वीरांगना उषा जैन, क्षेत्र सं0- 7 से वीर ललित जैन, क्षेत्र सं0- 9 से वीर अनिल जैन (रईश), क्षेत्र सं0- 10 से वीर नेम सर्राफ व वीर एल0 सी0 जैन, क्षेत्र सं0- 12 से वीर आनन्द गाँधी व वीर विनोद भारिल्ल, क्षेत्र सं0- 13 से वीर सुरेश बाबू जैन, क्षेत्र सं0- 14 से वीर जम्बू कुमार जैन, क्षेत्र सं0-16 से वीर देवेन्द्र कुमार जैन ने रिपोर्ट प्रस्तुत की।

भा0 जैन मिलन वेबसाईट की जानकारी:- वीर नरेन्द्र जैन राजकमल द्वारा भा0 जैन मिलन की वेबसाईट www.bhartiyajainmilan.com & www.bhartiyajainmilan.org का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सुरेश जैन ऋतुराज द्वारा क्लिक कर कराया गया तथा साफ्टवेयर इंजीनियर श्री अनुभव जैन द्वारा तैयार की गई वेबसाईट का प्रदर्शन किया।

क्षेत्रांशकावितरणः- भा0 जैन मिलन की सभी क्षेत्रों को कुल लगभग एक लाख रूपये का क्षेत्रांशवितरित किया गया।

आभारः- जैन मिलन महिला ग्वालियर की मंत्री वीरांगना ममताजैन ने सभी के आने का आमार किया और भोजन के लिए आमन्त्रित किया।

                  अरहन्त जय - जय की स्तूति के साथ सभा का समापन किया गया।

 

प्रस्तुति 

वीर अजय कुमार जैन

राष्ट्रीय मंत्री

सहारनपुर।  

Sponsored see all

To know more about advertisement, please click on advertisement title, website link or thumbnail.

No advertisements....
see all
हम नहीं दिगम्बर, श्वेताम्बर, तेरहपंथी, स्थानकवासी, हम एक पंथ के अनुयायी, हम एक देव के विश्वासी।