Bhartiya Jain Milan Program

National Program

Program Name
49th Kendriya Parishad / Varshik Adhivation
Short Description Venue: Smt.Kamla Devi Godha (Ghadka) Sabha Bhawan, Atishya Kshetra Padmpura Ji (Jaipur) Rajasthan
Host: Bhartiya Jain Milan
Venue Place Padmpura Ji
Venu Date 11 April 2015

भारतीय जैन मिलन का 49वाँकेन्द्रीय परिषद्/वार्षिक अधिवेशन 11 अप्रैल 2015 को होगा अतिशय क्षेत्र पद्मपुरा में

आदरणीय वीरबन्धु/वीरांगना

    सादर जयजिनेन्द्र!

             हर्ष के साथ अवगत कराना है कि भारतीय जैन मिलन का 49वाँकेन्द्रीय परिषद्/वा£षक अधिवेशन निम्नानुसार अतिशय क्षेत्र पद्मपुरा जी (जयपुर) में आयोजित किया जा रहा है जिसमें आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

दिन व दिनांक: शनिवार, 11 अप्रैल 2015

सभा स्थल: श्रीमती कमला देवी गोधा (घाड्का) सभा भवन

समय: प्रातः 8:30 बजे से प्रतिनिधियों का स्वागत/पंजीकरण

अल्पाहार

प्रथम सत्र: प्रातः 10:30 बजे से 1:30 बजे तक

मध्यान्ह भोजन

द्वितीय सत्र: दोपहर 3:30 बजे से 5:30 बजे तक

सायंकालीन भोजन

तृतीय सत्रः सायं 7:15 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक

दिन व दिनांक: रविवार, 12 अप्रैल 2015

प्रातः: देवदर्शन एवं तत्पश्चात् अल्पाहार

प्रातः: 8:00 बजे अतिशय क्षेत्र सांगानेर हेतु प्रस्थान 

 

सांगानेर जी में देवदर्शन तत्पश्चात् प्रातः 11:00 बजे जयपुर हेतु प्रस्थान। 12:00 बजे से 

नारायण सिंह सर्किल स्थित श्री भट्टारक जी की नसिया देव दर्शन तत्पश्चात् जयपुर का 

स्थानीय भ्रमण।

1 दिनांक 10 अप्रैल, 2015 की सायं से 12 अप्रैल की प्रातः तक आवास व्यवस्था श्री पदम्पुरा जी, श्री 

सांगानेर जी तथा भट्टारक जी की नसिया जयपुर में रहेगी।

1 विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र ही प्रेषित किया जा रहा है।

1 असुविधा से बचने हेतु अपना रेलवे आरक्षण करना सुनिश्चित करें।

1 अपने पधारने की सूचना यथा समय देने की ड्डपा करें ताकि आपके स्वयं के व्यय पर आवास व्यवस्था 

की जा सके।

1 जयपुर से पदमपुरा हेतु बस की व्यवस्था आपके अनुरोध पर की जायेगी।

 

वीर नरेश चन्द जैन

महामन्त्री प्रशासन

Sponsored see all

To know more about advertisement, please click on advertisement title, website link or thumbnail.

No advertisements....
see all
हम नहीं दिगम्बर, श्वेताम्बर, तेरहपंथी, स्थानकवासी, हम एक पंथ के अनुयायी, हम एक देव के विश्वासी।