Donation and Loan from Foundation

फाउन्डेशन से अनुदान एवं सहायता

1- जैन मिलन शाखा द्वारा कोई भी स्थाई निर्माण कराने (अस्पताल, स्कूल, अथवा कोई गेट आदि) पर अनुदान।
2- जैन मिलन शाखा द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड अथवा किसी सार्वजनिक स्थान पर वाटर कूलर लगाने या पक्की प्याऊ बनवाने पर अनुदान।
3- किसी भी जैन परिवार पर दैविक आपदा पर अनुदान।
4- किसी गरीब जैन कन्या की शादी में जैन मिलन शाखा द्वारा सहायता करने के उपरान्त अनुदान।
5- उच्च टैक्निकल शिक्षा हेतु (ब्याज रहित, रिफन्डेबल) लोन।

जैन मिलन शाखा द्वारा रु0 5,000-(प्रति वर्ष) देने के उपरान्त फाउन्डेशन द्वारा लगातार 04 वर्षों तक रु0 15,000- प्रति वर्ष एजुकेशन लोन जैन छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाता है। ब्याज रहित, रिफन्डेबल एजुकेशन लोन हेतु अनुशन्सा पत्र पर 2 गारन्टर के हस्ताक्षर अनिवार्य है।

उपरोक्त अनुदान अथवा लोन हेतु कोई भी आवेदन जैन मिलन शाखा के लैटर पैड पर शाखा अध्यक्ष/मन्त्री द्वारा, क्षेत्रीय अध्यक्ष/मन्त्री की अनुशन्सा के उपरान्त फाउन्डेशन पदाधिकारियों को भेजा जाना चाहिये।

Sponsored see all

To know more about advertisement, please click on advertisement title, website link or thumbnail.

No advertisements....
see all
हम नहीं दिगम्बर, श्वेताम्बर, तेरहपंथी, स्थानकवासी, हम एक पंथ के अनुयायी, हम एक देव के विश्वासी।